दो दिवसीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचे मोदी, स्वागत में गाया हिंदी गीत
जेद्दा, 22 अप्रैल (एजेंसी)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। मोदी की यह यात्रा 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली जेद्दा यात्रा है। ‘रॉयल सऊदी एअरफोर्स' के एफ-15 लड़ाकू विमानों ने एक विशेष सम्मान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान को सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा प्रदान की। इस कदम को दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है। मोदी ने सऊदी युवराज को ‘मेरा भाई' कहा।
प्रधानमंत्री मोदी जब अपने होटल पहुंचे तो सऊदी गायक हाशिम अब्बास ने उनके स्वागत में हिंदी फिल्म का एक लोकप्रिय गीत गाया। मोदी के समक्ष अब्बास ने आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘राजी' का गीत ‘ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू' गाया। प्रधानमंत्री और होटल की लॉबी में मौजूद लोगों ने अब्बास के गीत के दौरान गायक का उत्साहवर्द्धन किया।