Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Modi Muzaffarpur Rally: पीएम मोदी बोले- छठ पूरे विश्व में आस्था का प्रतीक, कांग्रेस-राजद कर रहे अपमान

Modi Muzaffarpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कराने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी। फोटो स्रोत @NarendraModi via PTI
Advertisement

Modi Muzaffarpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कराने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि छठ न केवल बिहार, बल्कि पूरे विश्व में भारतीय आस्था और संस्कार का प्रतीक बन चुका है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल वोट की राजनीति के लिए ‘छठी मइया’ का अपमान कर रहे हैं। मोदी ने कहा, “कांग्रेस-राजद नेताओं के लिए छठ पूजा केवल एक नाटक है। बिहार की जनता अपने विश्वास के इस अपमान को कभी नहीं भूलेगी।”

Advertisement

Advertisement

राजद शासन पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कालखंड ‘कट्टा, कुर्ता, कटुता, कुशासन और करप्शन’ का प्रतीक था। उन्होंने कहा कि यह पांच शब्द उस ‘जंगलराज’ की पहचान हैं जो बिहार ने झेला।

विकास के विपक्षी दावों पर सवाल उठाते हुए मोदी ने कहा, “जिन लोगों ने रेल लूटी, क्या वे कभी बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ा सकते हैं?” उन्होंने आरोप लगाया कि राजद शासनकाल में वाहन शोरूम तक लूटे गए और 35 से 40 हजार अपहरण के मामले दर्ज हुए थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार विकास, विश्वास और विरासत के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, जबकि विपक्ष केवल अतीत की अराजकता को याद दिलाता है।

Advertisement
×