मोदी डरपोक, उनमें दम न दृष्टिकोण : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुकवाने का दावा करके पीएम मोदी का 50 बार अपमान किया, लेकिन मोदी ‘डरपोक’ हैं और उनमें यह कहने का दम नहीं है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने नालंदा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि बिहार में सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं, बल्कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर नालंदा को एक फिर शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनाया जाएगा। राहुल ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के समय का उल्लेख करते हुए कहा, ‘1971 में अमेरिका ने अपनी नौसेना का सातवां बेड़ा भेजा, लेकिन इंदिरा गांधी ने साफ कह दिया था कि हम आपकी नौसेना से नहीं डरते, हमें जो करना होगा, हम करेंगे। वह महिला थीं। इनसे (मोदी से) ज्यादा दम इंदिरा गांधी में था।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘नरेंद्र मोदी जी डरपोक हैं। उनमें न तो दृष्टिकोण है और न ही दम है।’ राहुल ने फिर यह दावा किया कि मोदी के हाथ में नीतीश जी का रिमोट कंट्रोल है। राहुल ने पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे बिहार के ईमानदार और मेहनती युवाओं को नुकसान होता है। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि एक ऐसा दिन आए जब फोन के पीछे ‘मेड इन बिहार’ और ‘मेड इन नालंदा’ लिखा हो...हम चाहते हैं कि चीन के युवा ‘मेड इन बिहार’ का फोन और टी-शर्ट खरीदें।’
