मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोदी ‘महंगाई मैन’, सरकार कर रही मुनाफाखोरी : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 4 जुलाई (एजेंसी) कांग्रेस ने सब्जियों और कई खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि का हवाला देते हुए मंगलवार को केंद्र सरकार पर मुनाफाखोरी का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘महंगाई मैन’ बताते हुए कहा कि...
Advertisement

नयी दिल्ली, 4 जुलाई (एजेंसी)

कांग्रेस ने सब्जियों और कई खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि का हवाला देते हुए मंगलवार को केंद्र सरकार पर मुनाफाखोरी का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘महंगाई मैन’ बताते हुए कहा कि उनकी सरकार में देश की जनता महंगाई से बेहाल है।

Advertisement

सब्जी की टोकरी, बिस्किट, चाय, मूंगफली और चटनी के पैकेट लेकर संवाददाता सम्मेलन में पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी मौन हैं। उन्होंने कहा, ‘आटा, तेल, दाल, सब्जी, फल सबकी कीमतें आसमान छू रही हैं। हमने सुपर मैन देखा, स्पाइडर मैन देखा... अब महंगाई मैन को देख रहे हैं। वह जहां जाते हैं, वहां महंगाई बढ़ जाती है... इस ‘महंगाई मैन’ का नाम नरेंद्र मोदी है।’ उन्होंने कहा कि सरकार को जरूरी चीजों के दाम नियंत्रित करने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिये।

Advertisement
Tags :
‘सरकारकांग्रेसमहंगाईमुनाफाखोरी
Show comments