मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जन्मदिन पर मिली बधाइयों के लिए मोदी ने जताया आभार, कहा- ‘विकसित भारत' के सपने के लिए और अधिक ऊर्जा के साथ करूंगा काम

पूरे भारत में लोग विभिन्न सामाजिक सेवा पहल कर रहे हैं, जिनमें से कई आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह अपने जन्मदिन पर मिली अनगिनत शुभकामनाओं और स्नेह संदेशों से अभिभूत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ‘विकसित भारत' के सपने को साकार करने के लिए और अधिक ऊर्जा एवं समर्पण के साथ काम करते रहने का संकल्प भी लिया।

मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि लोगों की असंख्य शुभकामनाएं और उनकी तरफ से जताया गया भरोसा उन्हें बहुत ताकत देता है। उन्होंने कहा कि वह इसे न केवल अपने लिए, बल्कि उस काम के लिए भी एक आशीर्वाद के रूप में देखते हैं, जो हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए मिलकर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने लिखा कि जनशक्ति का आभार।

Advertisement

यह प्यार मुझे शक्ति और प्रेरणा देता है। मैं इसके लिए लोगों का आभार जताता हूं। पूरे भारत में लोग विभिन्न सामाजिक सेवा पहल कर रहे हैं, जिनमें से कई आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे। लोगों में निहित यह अच्छाई भारतीय समाज को बनाए रखती है। आशा एवं सकारात्मकता के साथ सभी चुनौतियों पर जीत हासिल करने का साहस देती है।

मोदी ने ऐसी पहल में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सभी लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपकी असंख्य शुभकामनाएं और मुझमें जताया गया विश्वास मुझे बहुत ताकत देता है। मैं इसे न केवल अपने लिए, बल्कि उस काम के लिए भी एक आशीर्वाद के रूप में देखता हूं, जो एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए हम सब मिलकर कर रहे हैं।

मैं और भी अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ काम करते रहने का संकल्प लेता हूं, ताकि हम ‘विकसित भारत' के अपने सपने को साकार कर सकें। मैं व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाओं का जवाब नहीं दे पाया, लेकिन मैं फिर कहूंगा-इस स्नेह ने मेरे दिल को गहराई से छुआ है। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की प्रार्थना करता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर के एक छोटे से कस्बे में हुआ था। बुधवार को मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश के नेताओं और दिग्गज हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व की सराहना की।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsModi 75th BirthdayNarendra ModiNarendra Modi BirthdayNarendra Modi Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments