Modi ने फूंका चुनावी बिगुल, ममता बोलीं-हिम्मत है तो कल करवा लो चुनाव
ट्रिन्यू/एजेंसियां
नयी दिल्ली/अलीपुरद्वार (प. बंगाल), 29 मई
पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टीएममसी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी बिगुल फूंका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि राज्य के लोग एक निर्दयी शासन को हटाने के लिए उत्सुक हैं और सत्तारूढ़ टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि ‘हम कल चुनाव के लिए तैयार हैं’।
बंगाल के अलीपुरद्वार में प्रधानमंत्री ने शहरी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखने के बाद 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा का चुनावी नारे-बांग्ला चितकर, लगबे ना निर्मम शोरकर-दिया और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ‘निर्मम सरकार’ से छुटकारा पाने के लिए बदलाव चाहती है। मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद और मालदा में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं आम नागरिकों के प्रति तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासन की ‘क्रूरता और उदासीनता’ की याद दिलाती हैं। मोदी ने कहा कि आरोप यह है कि कानून तोड़ने वालों को ‘तुष्टिकरण’ की आड़ में बेरोकटोक काम करने की अनुमति दी गई जबकि पुलिस असहाय होकर खड़ी रही। मोदी ने कहा, ‘यहां लगभग हर मामले में अदालतों को हस्तक्षेप करना पड़ता है अन्यथा कोई भी मामला सुलझ नहीं पाता।’ वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर अप्रैल में हुए प्रदर्शनों के बाद शमशेरगंज, सुती और धुलियान समेत मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में हिंसक झड़पें होने के बाद मोदी की राज्य की यह पहली यात्रा है। मोदी ने दावा किया कि टीएमसी के शासन में बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा है। उन्होंने पांच प्रमुख संकटों को सूचीबद्ध किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राज्य में पहला संकट व्यापक हिंसा और अराजकता है जो समाज के ताने-बाने को नष्ट कर रहा है। दूसरा, माताओं और बहनों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है, जो उनके खिलाफ किए गए भयानक अपराधों से और अधिक हो गई है।’ मोदी ने कहा कि बंगाल में तीसरा संकट बढ़ती बेरोजगारी और अवसरों की कमी से युवाओं में बढ़ती निराशा है जबकि चौथा संकट ‘व्यापक भ्रष्टाचार’ है जो व्यवस्था में जनता के विश्वास को खत्म कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘पांचवां संकट सत्तारूढ़ पार्टी की स्वार्थपूर्ण राजनीति से उपजा है, जिससे गरीबों को उनका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार पर केंद्रीय विकास योजनाओं में बाधा डालने का आरोप लगाया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं मोदी : ममता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। ममता ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘केंद्र ने विभिन्न राज्यों में चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस (सैन्य अभियान) का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा।’ बनर्जी ने कहा, ‘मैं इस बात से निराश हूं कि मोदी ने बंगाल की आलोचना ऐसे समय में की है जब केंद्र के आतंकवाद विरोधी रुख का समर्थन करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों का दौरा कर रहे हैं। मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि अगर उनमें हिम्मत है, तो वे कल चुनाव में उतरें। हम तैयार हैं और बंगाल उनकी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार है।’