मोदी ने रूस से तेल नहीं खरीदने का दिया आश्वासन : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। ट्रंप ने बुधवार को अपने ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि अमेरिका इस बात से खुश नहीं है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है। उन्होंने ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘वह (मोदी) मेरे मित्र हैं... उन्होंने आज मुझे आश्वासन दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे। यह एक बड़ा कदम है। अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा।’
ट्रंप ने कहा कि भारत खरीद में संभवत: तुरंत कटौती नहीं कर पाएगा, लेकिन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त होने के बाद भारत रूस के साथ ऊर्जा व्यापार फिर से शुरू कर सकता है। उन्होंने मोदी को एक महान व्यक्ति बताते हुए कहा, ‘वह ट्रंप से प्यार करते हैं... मैं उनका राजनीतिक करियर बर्बाद नहीं करना चाहता।’ ट्रंप ने मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मैंने वर्षों से भारत को देखा है। यह एक बेहतरीन देश है और हर साल आपके पास एक नया नेता होता है। कुछ तो कुछ महीनों के लिए (सत्ता में) रहते हैं और यह साल दर साल होता रहा है, लेकिन मेरे मित्र लंबे समय से वहां हैं।’
ऊर्जा खरीद आधार को व्यापक और विविधतापूर्ण बना रहे : भारत
नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे के कुछ घंटे बाद भारत ने कहा कि वह बाजार की परिस्थितियों के अनुरूप ऊर्जा स्रोत के आधार को व्यापक और विविध बना रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि भारत की आयात नीतियां पूरी तरह राष्ट्रीय हित में हैं और देश अमेरिका के साथ भी ऊर्जा संबंधों के विस्तार पर विचार कर रहा है।
ट्रंप से डरे मोदी : कांग्रेस
नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं। राहुल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘पीएम मोदी ने ट्रंप को यह निर्णय लेने दिया और घोषणा करने दी कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा। पीएम मोदी बार-बार आलोचना के बावजूद ट्रंप को सराहना वाले संदेश भेजते रहते हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप के दावे का खंडन नहीं किया गया।’
आप ‘भारत प्रथम’ का असली मतलब नहीं समझते : भाजपा
भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने पोस्ट किया, ‘राहुल गांधी, आपकी पार्टी के इतिहास को देखते हुए, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि आप ‘भारत प्रथम’ का असली मतलब नहीं समझ पा रहे हैं। अगर पीएम मोदी डरते, तो ट्रंप उनका ध्यान खींचने के लिए अक्सर सार्वजनिक रूप से ‘मोदी एक महान व्यक्ति हैं’ नहीं कहते।’