मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Modi in Bhutan मोदी पहुंचे भूटान, चतुर्थ नरेश के जन्मदिन समारोह में होंगे शामिल

पुनात्सांगछू में दो जलविद्युत परियोजना का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री माेदी
Advertisement

Modi in Bhutan प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर भूटान पहुंचे, जहां वह हिमालयी देश के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होंगे। पारो हवाई अड्डे पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने उनका स्वागत किया। तोबगे ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं अपने बड़े भाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरे देश के साथ मिलकर भूटान में स्वागत करता हूं।’

Advertisement

इस यात्रा के दौरान मोदी भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री तोबगे के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों देश संयुक्त रूप से विकसित 1020 मेगावाट की पुनात्सांगछू-दो जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी चतुर्थ नरेश से भी मिलेंगे और उनके जन्मदिन समारोह में शामिल होंगे। यात्रा से पूर्व उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि यह यात्रा हमारी मित्रता के बंधन को और गहरा करेगी तथा साझा प्रगति और समृद्धि की दिशा में हमारे प्रयासों को मजबूत बनाएगी।’

मोदी ने कहा कि भारत और भूटान के संबंध गहरे आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना पर आधारित हैं। उन्होंने बताया, ‘हमारी साझेदारी हमारी पड़ोसी प्रथम नीति का एक प्रमुख स्तंभ है और यह पड़ोसी देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का आदर्श उदाहरण है।’

विदेश मंत्रालय ने भी कहा था कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग के विशेष संबंधों को सुदृढ़ करेगी। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भूटान में भारत से लाए गए भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेष प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

 

Advertisement
Tags :
Hydropower ProjectIndia-Bhutan tiesModi Bhutan Visitपुनात्सांगछू परियोजनाभारत-भूटान संबंधमोदी भूटान यात्रा
Show comments