मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोदी और शाह ने राष्ट्रपति मुर्मू से अलग-अलग की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अलग-अलग मुलाकात की। मोदी की मुर्मू से भेंट के कुछ घंटों बाद शाह राष्ट्रपति भवन पहुंचे। राष्ट्रपति भवन ने दोनों...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह रविवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के दौरान। -प्रेट्र
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अलग-अलग मुलाकात की। मोदी की मुर्मू से भेंट के कुछ घंटों बाद शाह राष्ट्रपति भवन पहुंचे। राष्ट्रपति भवन ने दोनों मुलाकातों की जानकारी ‘एक्स’ पर साझा की। हालांकि, दोनों बैठकों का कारण फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका। गृह मंत्री ने एक तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात की।’ प्रधानमंत्री कार्यालय से इस संबंध में अब तक कोई बयान नहीं आया है।

मोदी की हाल में ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा के बाद राष्ट्रपति के साथ यह पहली मुलाकात है। यह मुलाकात ऐसे वक्त हुई है, जब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वहां मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर संसद में गतिरोध जारी है। मानसूत्र सत्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दोनों सदनों में चर्चा के अलावा, संसद में बहुत कम कामकाज हुआ है। लोकसभा ने पिछले हफ्ते मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को छह महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी थी, जबकि राज्यसभा में अभी इस प्रस्ताव पर चर्चा होनी बाकी है। पूर्वोत्तर के इस राज्य में 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।

Advertisement

राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री की यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से निर्यात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने और रूस से सैन्य उपकरणों व तेल खरीदने के कारण जुर्माने की घोषणा किए जाने के कुछ दिन बाद हुई है। ये बैठकें जगदीप धनखड़ द्वारा 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के लगभग दो सप्ताह बाद हुईं।

Advertisement