मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बॉर्डर राज्यों में आज शाम मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट

चंडीगढ़, 30 मई (ट्रिन्यू)पाकिस्तान की सीमा से लगे अनेक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शनिवार, 31 मई को ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल की जाएगी। इस मॉक ड्रिल की योजना पहले 29 मई को थी। मॉक ड्रिल हरियाणा,...
Advertisement
चंडीगढ़, 30 मई (ट्रिन्यू)पाकिस्तान की सीमा से लगे अनेक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शनिवार, 31 मई को ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल की जाएगी। इस मॉक ड्रिल की योजना पहले 29 मई को थी। मॉक ड्रिल हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात सहित अनेक राज्यों में होगी।

मॉक ड्रिल के तहत लोगों यह बताया जाता है कि अगर किसी तरह का हमला हो या आपदा की स्थिति आए तो आम लोगों को कैसे अपना बचाव करना चाहिए। हरियाणा सरकार राज्य की आपातकालीन तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 31 मई को सभी 22 जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास आयोजित करेगा। यह व्यापक अभ्यास शाम पांच बजे शुरू किया जाएगा। जिसका उद्देश्य वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर हवाई हमलों, ड्रोन हमलों और अन्य युद्धकालीन परिदृश्यों जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं का अनुकरण करना है। इसके अतिरिक्त, अस्पताल, अग्निशमन केन्द्र और पुलिस स्टेशन जैसी आवश्यक आपातकालीन सेवाओं को छोडक़र, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस पास रात्रि 8 बजे से 8:15 बजे तक 15 मिनट का नियंत्रित ब्लैकआउट रहेगा।

Advertisement

 

 

Advertisement