विधायक गज्जनमाजरा ने वितरित किये ऋण माफी प्रमाण पत्र
संगरूर, 12 जुलाई (निस) अमरगढ़ के विधायक प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा ने शनिवार को अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति समुदाय के 10 लाभार्थियों को 11 लाख 18 हजार 360 रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा...
Advertisement
संगरूर, 12 जुलाई (निस)
अमरगढ़ के विधायक प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा ने शनिवार को अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति समुदाय के 10 लाभार्थियों को 11 लाख 18 हजार 360 रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति समुदाय के परिवारों के ऋण माफ करके गरीब परिवारों तक पहुंचने की एक बड़ी पहल की है, जिससे ये लाभार्थी परिवार अब अपने भविष्य को एक नई दिशा दे सकेंगे और आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकेंगे।
Advertisement
विधायक अमरगढ़ ने कहा कि मलेरकोटला जिले के 13 लाभार्थियों को 1.5 लाख रुपये की ऋण माफी मिली है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 31 मार्च, 2020 तक पंजाब के 4727 गरीब अनुसूचित जाति परिवारों के कर्ज माफ करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है।
Advertisement
×