मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मिजोरम निर्माणाधीन रेलवे पुल ढहा, 18 लोगों की मौत

कुछ और मजदूरों के फंसे होने की आशंका
Advertisement

आइजोल, 23 अगस्त (एजेंसी)

मिजोरम के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल ढहने से बुधवार को 18 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है, क्योंकि घटना के वक्त 35-40 मजदूर मौके पर मौजूद थे। घटना आइजोल से करीब 21 किलोमीटर दूर सुबह लगभग 10 बजे घटी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘मलबे से अब तक 18 शव निकाले गए हैं... कई अन्य अब भी लापता हैं।’ उन्होंने कहा कि बचाव एवं राहत प्रयास जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मिजोरम में पुल हादसे से दुख हुआ। उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। पीएमओ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’ मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कहा कि वह घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख और बचाव अभियान में मदद करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मिजोरम में पुल हादसे में मारे गए मजदूरों में से कुछ उनके अपने राज्य के मालदा जिले से थे। उन्होंने अधिकारियों को बचाव एवं सहायता अभियान में मदद के लिए मिजोरम प्रशासन के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए।

Advertisement
Show comments