Mithi River Cleaning Scam : डिनो मोरिया सहित बीएमसी अधिकारियों की भी बढ़ीं मुश्किलें, ईडी ने भेजा समन
मीठी नदी सफाई घोटाला: ईडी ने अभिनेता डिनो मोरिया और बीएमसी अधिकारियों को तलब किया
मुंबई, 7 जून (भाषा)
Mithi river cleaning scam : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मीठी नदी से गाद निकाले जाने से जुड़े ‘‘घोटाले'' से संबंधित धन शोधन के मामले में अभिनेता डिनो मोरिया और उनके भाई तथा बीएमसी के कुछ अधिकारियों समेत कम से कम आठ लोगों को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ये नोटिस संघीय जांच एजेंसी द्वारा शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुंबई और केरल के कोच्चि में इन लोगों से जुड़े 15 से अधिक परिसरों की तलाशी किये जाने के बाद जारी किए गए हैं। एक सूत्र ने बताया, "अभिनेता डिनो मोरिया, उनके भाई सेंटिनो और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के कुछ अधिकारियों समेत करीब आठ से नौ लोगों को अगले सप्ताह अलग-अलग तारीखों पर मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है।"
सूत्र के अनुसार सभी के बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किए जाएंगे। बांद्रा (पश्चिम) इलाके में डिनो मोरिया के घर के अलावा उनके भाई और बीएमसी अधिकारियों तथा ठेकेदारों से जुड़े परिसरों की शुक्रवार को ईडी ने तलाशी ली।
ईडी का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की एक प्राथमिकी से सामने आया है, जो मीठी नदी से गाद निकालने के लिए 2017 से 2023 तक दिए गए ठेकों में कथित रूप से 65.54 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में दर्ज की गई थी। ईओडब्ल्यू ने घोटाले में संलिप्तता के आरोप में नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मीठी नदी मुंबई से होकर बहती है और अरब सागर में मिल जाती है।

