ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Oscars 2025 की दौड़ से बाहर हुई ‘लापता लेडीज', हिंदी फिल्म 'संतोष' अंतिम 15 में शामिल

Oscars 2025:
Advertisement

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा)

Oscars 2025: फिल्म ‘लापता लेडीज़' ऑस्कर पुरस्कार 2025 की दौड़ से बाहर हो गई है। किरण राव के निर्देशन में बनी यह फिल्म 97वें अकादमी पुरस्कारों की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि थी।

Advertisement

अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने बुधवार की सुबह घोषणा की कि किरण राव द्वारा निर्देशित यह हिंदी फिल्म उन 15 फीचर फिल्मों की सूची में शामिल नहीं है जो अंतिम पांच में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।

हालांकि, ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्माता संध्या सूरी की फिल्म "संतोष" को इस सूची में जगह मिली है, जिसमें फ्रांस की "एमिलिया पेरेज़", "आई एम स्टिल हियर" (ब्राजील), "यूनिवर्सल लैंग्वेज" (कनाडा), "वेव्स" (चेक गणराज्य), "द गर्ल विद द नीडल" (डेनमार्क) और जर्मनी की "द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग" भी शामिल हैं।

“संतोष” में भारतीय अभिनेत्रियों शाहना गोस्वामी और सुनीता राजवार ने अभिनय किया है। अंतिम ऑस्कर नामांकन की घोषणा 17 जनवरी को की जाएगी। सितंबर में, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने सर्वसम्मति से "लापता लेडीज़" को ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना था।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsEntertainment NewsFilm SantoshHindi NewsKiran RaoMissing LadiesOscars 2025ऑस्कर 2025किरण रावफिल्म संतोषबॉलीवुड समाचारमनोरंजन समाचारलापता लेडीजहिंदी समाचार