मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारत का सुरक्षा कवच भेदने में विफल पाक पर मिसाइल वर्षा, पायलट काबू

नयी दिल्ली, 8 मई (ट्रिन्यू/एजेंसी) पहले आतंकवादी भेजकर निर्दोषों को मारने फिर भारत की कार्रवाई पर बदजुबानी करने वाले गुस्ताख पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया है। उधर, जैसलमेर के ऊपर लड़ाकू विमान से उतरने के बाद भारतीय सुरक्षा...
Advertisement

नयी दिल्ली, 8 मई (ट्रिन्यू/एजेंसी)

पहले आतंकवादी भेजकर निर्दोषों को मारने फिर भारत की कार्रवाई पर बदजुबानी करने वाले गुस्ताख पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया है। उधर, जैसलमेर के ऊपर लड़ाकू विमान से उतरने के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी वायुसेना के पायलट को पकड़ लिया। पायलट की पहचान उजागर नहीं की गई है। सूत्रों ने ट्रिब्यून को पुष्टि की है कि विमान से उतरने के बाद पायलट को हिरासत में ले लिया गया।

Advertisement

बुधवार देर रात पाकिस्तान ने पठानकोट, जम्मू-कश्मीर, जैसलमेर, अवंतीपुरा, श्रीनगर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया। इसके जवाब में भारत ने लाहौर में पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किया।

पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों में घुसने की कोशिश की जिसके जवाब में सैन्य बलों ने जबरदस्त कार्रवाई की। भारत ने लाहौर में मिसाइलें दागीं और पाकिस्तान के कई फाइटर विमानों को तबाह कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के दो जेएफ-17, एक एफ-16 खत्म किए गए। सैन्य बलों ने पोखरण में पाकिस्तानी विमान मार गिराया। भारत ने पाक का (अवाक्स) एडब्ल्यूएसीएस भी मार गिराया। रक्षा एवं सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी हमलों को विफल करने के लिए एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और एकीकृत मानवरहित विमान रोधी प्रणाली का इस्तेमाल किया गया।

पाकिस्तानी गोलीबारी में तीन महिलाओं, पांच बच्चों समेत 16 की मौत

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई।’ बयान में कहा गया है कि यहां भी भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और तोपखाने की गोलीबारी रोकने के लिए जवाब देने के लिए बाध्य होना पड़ा।

सुदर्शन चक्र के ही शिकार हो गये शिकारी

अजय बनर्जी/ट्रिन्यू

नयी दिल्ली, 8 मई

कल रात भारत में 15 स्थानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान द्वारा लॉन्च की गई मिसाइलों और ड्रोन को ‘इंटेग्रेटिड एयर डिफेंस ग्रिड’ ने मार गिराया और एक आक्रामक कार्रवाई को विफल कर दिया। इंटेग्रेटिड ग्रिड दो समानांतरों पर काम करता है - यह खतरों को ‘ट्रैक’ करता है और एक ‘आक्रामक’ भूमिका निभाता है जिसमें दुश्मन की मिसाइल को हवा में मार गिराने के लिए मिसाइलों का प्रक्षेपण शामिल है। आक्रामक भूमिका के लिए, रूस निर्मित एस-400 मिसाइल प्रणाली (वायु सेना ने इसे सुदर्शन चक्र नाम िदया है) कई लक्ष्यों को ट्रैक और हमला कर सकती है, 600 किलोमीटर की रेंज के साथ प्रमुख हथियार है। इसमें एक स्तरित वायु रक्षा प्रणाली की सहायता ली गई है जिसमें अलग-अलग स्ट्राइकिंग रेंज वाली कई इकाइयां हैं। आकाश-एनजी, बराक, क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल (क्यूआरएसएएम) सिस्टम और स्पाइडर क्रमशः 100 किमी, 70 किमी, 30 किमी और 20 किमी पर लक्ष्यों से निपट सकते हैं। ‘ग्रिड’ में काउंटर-ड्रोन सिस्टम, स्पूफिंग और जैमिंग करने के लिए गैजेट भी हैं, जो पाकिस्तान को घुसने नहीं देते।

Advertisement
Show comments