Miss Universe India 2025 राजस्थान की मानिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025
श्रीगंगानगर की 22 वर्षीय मानिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज जीतकर इतिहास रच दिया है। जयपुर में 18 अगस्त को आयोजित भव्य ग्रैंड फिनाले में मानिका ने अपनी सुंदरता, बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास से निर्णायकों को प्रभावित किया। उन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने ताज पहनाया।
मानिका, चैताली कॉलोनी श्रीगंगानगर निवासी कमलकांत सुतार और शकुंतला सुतार की बेटी हैं। उन्होंने पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।
अब मानिका 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह चौथी बार होगा जब थाईलैंड इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा।
इस वर्ष के फाइनल में देशभर से 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल थीं। जूरी ने मानिका की प्राकृतिक आभा, सहज आत्मविश्वास और प्रामाणिक व्यक्तित्व की विशेष प्रशंसा की।
अपनी जीत पर भावुक मानिका ने कहा कि मेरा सफर श्रीगंगानगर से शुरू हुआ। दिल्ली आकर मैंने इस मंच की तैयारी की। आत्मविश्वास और साहस हर इंसान के जीवन की कुंजी है। इस मुकाम तक पहुंचने में परिवार और दोस्तों का बड़ा योगदान रहा। यह प्रतियोगिता मेरे लिए केवल एक मंच नहीं, बल्कि जीवन को संवारने वाला अनुभव है।
मानिका की इस उपलब्धि से श्रीगंगानगर और आसपास के इलाकों में जश्न का माहौल है। परिवार, दोस्तों और समुदाय ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की। सोशल मीडिया पर भी उनकी जीत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
अब पूरे देश की निगाहें मानिका पर टिकी हैं, जब वे थाईलैंड में विश्व मंच पर भारत का परचम लहराने उतरेंगी। उनका यह सफर साबित करता है कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है।