UK में पार्क में दिनदहाड़े सिख युवती से दुष्कर्म, हमलावरों ने नस्लीय टिप्पणी भी की
Misdeed with Sikh Girl: ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स के ओल्डबरी पार्क में दिनदहाड़े एक सिख युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हमलावरों ने घटना के दौरान पीड़िता से नस्लीय टिप्पणी करते हुए कहा, “अपने देश वापस जाओ।” इस...
Misdeed with Sikh Girl: ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स के ओल्डबरी पार्क में दिनदहाड़े एक सिख युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हमलावरों ने घटना के दौरान पीड़िता से नस्लीय टिप्पणी करते हुए कहा, “अपने देश वापस जाओ।” इस घटना के बाद से स्थानीय सिख समुदाय में गुस्सा और भय का माहौल है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 वर्ष की उम्र के आसपास की युवती पर हमला मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे टेम रोड स्थित पार्क के एक सुनसान इलाके में हुआ। दोनों हमलावर गोरे बताए गए हैं। इनमें से एक का शरीर भारी भरकम था, सिर मुंडा हुआ और वह डार्क स्वेटशर्ट व दस्ताने पहने हुए था। दूसरा ग्रे रंग की जिप वाली जैकेट में था।
स्थानीय बर्मिंघम मेल के अनुसार, वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इसे नस्लीय घृणा से जुड़ा अपराध (रेशियली एग्रेवेटेड क्राइम) मान रही है।
घटना के बाद स्मेथविक स्थित गुरुद्वारे में एक सामुदायिक बैठक बुलाई गई, जिसमें लोगों ने चिंता जताई कि यह हमला किसी बड़े नफरत भरे अभियान का हिस्सा भी हो सकता है।
सैंडवेल पुलिस की चीफ सुपरिंटेंडेंट किम मैडिल ने कहा, “हम समझते हैं कि इस घटना ने लोगों में कितना डर और आक्रोश पैदा किया है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। फॉरेंसिक और सीसीटीवी जांच जारी है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस गश्त लगाई गई है।”
इसी दिन दोपहर करीब 12:15 बजे वेस्ट ब्रॉमविच के केनरिक पार्क में एक और यौन हमला दर्ज किया गया। फिलहाल यह साफ नहीं है कि दोनों घटनाओं में कोई संबंध है या नहीं। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी तुरंत साझा करें।

