Advertisement
मुंबई/पुणे, 23 जनवरी (एजेंसी)
अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह हिस्सा बांद्रा झील के पास से बरामद किया गया जो अभिनेता के घर से एक किलोमीटर से अधिक दूर है। उधर, महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने इस मामले में विवादित बयान दिया है। राणे ने कहा कि हमले के बाद जिस तरह से सैफ अस्पताल से बाहर निकले, उससे उन्हें हैरानी हुई कि क्या उन पर वास्तव में हमला हुआ था या वे नाटक कर रहे थे।
Advertisement
15 हजार करोड़ की संपत्ति के भविष्य पर अनिश्चितता : सैफ अली खान और उनके परिवार को विरासत में मिली भोपाल के पूर्व शासकों की 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इसकी ‘शत्रु संपत्ति’ के दायरे में आने की आशंका है।
Advertisement
×