118 करोड़ में नीलाम हुई एमएफ हुसैन की पेंटिंग
नयी दिल्ली, 20 मार्च (एजेंसी)
चित्रकार एमएफ हुसैन की 1950 के दशक की सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी कृतियों में से एक, ‘ग्राम यात्रा' चित्रकला 118 करोड़ रुपये में नीलाम हुई। इससे आधुनिक भारतीय कला की सबसे महंगी कृति का नया रिकॉर्ड स्थापित हो गया है।
न्यूयॉर्क में ‘क्रिस्टी' नीलामी में विक्रय हुई इस कृति ने पिछले रिकॉर्ड धारक अमृता शेरगिल की 1937 की ‘द स्टोरी टेलर' से लगभग दोगुनी कीमत अर्जित की।
‘द स्टोरी टेलर' को 2023 में मुंबई में हुई एक नीलामी में लगभग 61.8 करोड़ रुपये मिले थे। ‘ग्राम यात्रा' का अर्थ ‘गांव की तीर्थयात्रा' से है, जिसे हुसैन की कृतियों की आधारशिला माना जाता है और ये कृति स्वतंत्र हुए नए राष्ट्र की विविधता तथा गतिशीलता को दर्शाती है। ‘क्रिस्टी' के दक्षिण एशियाई आधुनिक और समकालीन कला के प्रमुख निशाद अवारी ने एक बयान में कहा, ‘हम एमएफ हुसैन और इस पूरी श्रेणी की कृति के लिए एक नया मानक मूल्य स्थापित करने का हिस्सा बनकर खुश हैं।
यह एक ऐतिहासिक क्षण है।' यह चित्रकला 1954 में तैयार की गई थी और इसी वर्ष इसे यूक्रेन में जन्मे नॉर्वे के चिकित्सक लियोन एलियास वोलोडार्स्की खरीद लिए जाने के कारण यह लंबे समय तक भारत में नहीं देखी जा सकी।