मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विवादों में रहीं मेक्सिको की फातिमा बॉश बनीं मिस यूनिवर्स

मेक्सिको की 25 वर्षीय फातिमा बॉश फर्नांडीज ने शुक्रवार को मिस यूनिवर्स 2025 का ताज अपने नाम किया। यह स्पर्धा बॉश द्वारा एक मेजबान की ओर से सार्वजनिक रूप से की गयी बदसलूकी का डटकर सामना करने के कारण चर्चा...
फोटो-रॉयटर्स
Advertisement

मेक्सिको की 25 वर्षीय फातिमा बॉश फर्नांडीज ने शुक्रवार को मिस यूनिवर्स 2025 का ताज अपने नाम किया। यह स्पर्धा बॉश द्वारा एक मेजबान की ओर से सार्वजनिक रूप से की गयी बदसलूकी का डटकर सामना करने के कारण चर्चा में रही। उपविजेता थाईलैंड की 29 वर्षीय प्रवीनर सिंह रहीं। तीसरे स्थान पर वेनेजुएला की 25 वर्षीय स्टेफनी एड्रिआना अबासाली नासिर रहीं। इस वर्ष की प्रतियोगिता का माहौल एक विवाद के कारण बिगड़ गया था, जिसकी शुरुआत बॉश को फटकारने से हुई। थाईलैंड के राष्ट्रीय निदेशक नवात इट्साराग्रिसिल ने बॉश पर स्थानीय प्रचार गतिविधियों में भागीदारी के दिशा-निर्देशों का पालन न करने का आरोप लगाया। बॉश कमरे से बाहर चली गईं और उनके समर्थन में कई अन्य प्रतिभागी भी कमरे से बाहर निकल गयीं। मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति क्लाउडिया ने भी बॉश का समर्थन किया था। बाद में नवात ने अपने व्यवहार पर माफी मांगी। फोटो-रॉयटर्स

Advertisement
Advertisement
Show comments