मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Messi-Reddy Match: हैदराबाद में मेस्सी और रेवंत रेड्डी के बीच मैत्री फुटबॉल मुकाबले में शामिल होंगे राहुल गांधी

Messi-Reddy Match: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार शाम राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआई) क्रिकेट स्टेडियम में महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के ‘जीओएटी भारत दौरा-2025' कार्यक्रम में शामिल होंगे। कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के सूत्रों ने यह जानकारी दी।...
Advertisement

Messi-Reddy Match: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार शाम राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआई) क्रिकेट स्टेडियम में महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के ‘जीओएटी भारत दौरा-2025' कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर सिंगारेनी आरआर9 और अपर्णा–मेस्सी ऑल स्टार्स के बीच एक मैत्री मैच खेला जाएगा। दोनों टीम 15–20 मिनट का मैत्री मुकाबला खेलेंगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: GOAT India Tour 2025: लियानेल मेस्सी के खुमार में कोलकाता, सर्द रात में हजारों प्रशंसक पहुंचे एयरपोर्ट

फुटबॉल के शौकीन मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और मेस्सी मैच शुरू होने से पांच मिनट पहले एक साथ फुटबॉल को ड्रिबल करेंगे। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी शाम साढ़े चार बजे एक विशेष विमान से हैदराबाद पहुंचेंगे और ताज फलकनुमा पैलेस होटल जाएंगे, जहां मेस्सी ठहरे हुए हैं।

मैच देखने के बाद राहुल गांधी रात 10:30 बजे राष्ट्रीय राजधानी रवाना हो जाएंगे। आरजीआई क्रिकेट स्टेडियम में कार्यक्रम के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। राचकोंडा पुलिस आयुक्त सुधीर बाबू ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3,000 जवान तैनात किए जाएंगे।

Advertisement
Tags :
GOAT India tour 2025Hindi NewsLionel MessiMessi-Reddy MatchRahul Gandhiजीओएटी भारत दौरा 2025मेस्सी-रेड्डी मुकाबलाराहुल गांधीलियोनेल मेस्सीहिंदी समाचार
Show comments