Messi Program Mismanagement : मेस्सी कार्यक्रम में अव्यवस्था पर ममता बनर्जी सख्त, उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश
ममता ने कोलकाता में हुए कार्यक्रम में कुप्रबंधन को लेकर मेस्सी से मांगी माफी, जांच समिति गठित
Messi Program Mismanagement : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता में फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम में हुए कुप्रबंधन पर हैरानी जताते हुए इसकी जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की घोषणा की। ममता ने कहा कि वह मेस्सी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सॉल्टलेक स्टेडियम जा रही थीं, जहां हजारों प्रशंसक मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैं लियोनेल मेस्सी, उनके प्रशंसकों और सभी खेल प्रेमियों से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए विनम्रतापूर्वक माफी मांगती हूं। मैं न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) असीम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित कर रही हूं। गृह विभाग के मुख्य सचिव और पर्वतीय मामलों के विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव समिति के सदस्य होंगे।
उन्होंने कहा कि समिति इस घटना की विस्तृत जांच करेगी, जवाबदेही तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाएगी। एक बार फिर मैं सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं। मेस्सी की संक्षिप्त कोलकाता यात्रा के दौरान उस समय अराजकता फैल गई, जब उनकी झलक पाने में असमर्थ प्रशंसक सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए मैदान में घुस गए।

