Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Messi Mumbai Tour : मेस्सी के मुंबई दौरे को लेकर हाई अलर्ट, स्टेडियम में बोतल, सिक्के और धातु वस्तुओं पर रोक

मेस्सी के 14 दिसंबर को मुंबई दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Lionel Messi Mumbai Tour : अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के रविवार को मुंबई दौरे को देखते हुए शहर की पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं और अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम के भीतर पानी की बोतलें, धातु की वस्तुएं और सिक्के ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस ने कहा कि इनके साथ ही भीड़ पर नजर रखने के लिए ‘वॉच टावर' भी लगाए जाएंगे।

पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह की भगदड़ जैसी स्थिति से बचने और शनिवार को कोलकाता में मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हजारों प्रशंसकों ने विरोध प्रदर्शन किया था क्योंकि मंहगे टिकट खरीदने के बावजूद उन्हें फुटबॉल आइकन की झलक नहीं मिल पाई थी। मेस्सी के रविवार को मुंबई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (ब्रेबोर्न स्टेडियम) में ‘पैडल जीओएटी कप' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच में हिस्सा लेने की उम्मीद है।

Advertisement

इसके बाद वह शाम करीब पांच बजे वानखेड़े स्टेडियम में ‘जीओएटी इंडिया टूर' के मुख्य कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लियोनेल मेस्सी के मुंबई दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी तरह तैयार है और दक्षिण मुंबई में स्थित स्टेडियम के आसपास उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कोलकाता में हुई अव्यवस्था और सुरक्षा चूक को देखते हुए ब्रेबोर्न और वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप स्तर की सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। मेस्सी के दौरे के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए दोनों स्थलों के आसपास 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस को आईसीसी विश्व कप जीत के बाद भारतीय टीम की विजय परेड और वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप फाइनल मैच के दौरान सुरक्षा प्रबंधन का अनुभव है जिसमें एक लाख से अधिक क्रिकेट प्रशंसक जुटे थे। हम पिछली गलतियों को दोहराने से बचने की कोशिश कर रहे हैं। मुंबई के स्टेडियमों में कोलकाता की तरह अंदर घुसने की कोई गुंजाइश नहीं है। पुलिस साथ ही आयोजकों से यह भी सुनिश्चित करवा रही है कि स्टेडियम के भीतर प्रशंसकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि कोई अव्यवस्था नहीं हो।

पुलिस के अनुसार, दर्शकों ने 5,000 से 25,000 रुपये तक के टिकट खरीदे हैं और इतनी राशि चुकाने के बाद वे उचित सुविधाओं की अपेक्षा करते हैं। वानखेड़े स्टेडियम में करीब 33,000 दर्शकों के आने की उम्मीद है। इसके अलावा लगभग 30,000 लोग स्टेडियमों के बाहर और आसपास सिर्फ फुटबॉल स्टार की एक झलक पाने के लिए जुट सकते हैं। मेस्सी के भारत दौरे के लिए जिम्मेदार आयोजकों ने हाल में मुंबई आकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस से चर्चा की थी। बैठक के दौरान मुंबई पुलिस ने आयोजकों से कार्यक्रम को हल्के में नहीं लेने की सख्त हिदायत दी थी। सभी आवश्यक शर्तें पूरी होने के बाद अंतिम सुरक्षा तैनाती तय की गई।

अधिकारी ने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षा की मानक प्रक्रिया के तहत पानी की बोतलें, धातु की वस्तुएं और सिक्के ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। स्टेडियम के आसपास ‘वॉच टावर' लगाए जाएंगे और यातायात में बदलाव किया जाएगा ताकि लोगों के खड़े होने के लिए अधिक जगह उपलब्ध हो सके। पुलिस ने दर्शकों से अपील की है कि वे दक्षिण मुंबई आने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निजी वाहनों से बचें।

भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए पुलिस स्टेडियम से कुछ दूरी पर ही प्रशंसकों को रोकेगी और भीड़ को दिशा-निर्देश देने के लिए सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। भीड़ प्रबंधन के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। अगर भीड़ अनुमान से अधिक बढ़ती है तो पुलिस लोगों को अन्य मैदानों की ओर मोड़ सकती है जिसकी तैयारी की जा रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दक्षिण मुंबई में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Advertisement
×