Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Messi GOAT India Tour 2025 : मेस्सी ने हैदराबाद को किया मंत्रमुग्ध, राहुल गांधी ने भी खिंचवाईं फोटो

मेस्सी का जीओएटी दौरे का दूसरा चरण सुचारू रूप से संपन्न

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हैदराबाद में अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी का कार्यक्रम कोलकाता में हुई अफरा-तफरी के बिलकुल विपरीत रहा क्योंकि पूरी तैयारी, सुदृढ़ योजना और अनुशासन के चलते ‘जीओएटी भारत दौरे 2025' के दूसरे चरण का समापन सकारात्मक माहौल में हुआ।

Advertisement

निजामों के शहर हैदराबाद ने यह दिखा दिया कि इतने बड़े स्तर के कार्यक्रम को कैसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सकता है। इससे पहले शनिवार को कोलकाता में मेस्सी की यात्रा खराब भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा चूक के कारण अफरा-तफरी में बदल गई थी। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर ने लगभग खचाखच भरे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अपने कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने उन कौशल की झलकियों से दर्शकों का दिल जीत लिया, जिन्होंने उन्हें खेल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल किया है।

Advertisement

3 दिन और चार शहरों के जीओएटी दौरे के पहले चरण में कोलकाता में हुई अव्यवस्था के बाद मेस्सी शाम करीब 5:40 बजे हैदराबाद पहुंचे और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ताज फलकनुमा पैलेस में उनका स्वागत किया। हरे रंग की ‘क्रू-नेक हाफ स्लीव टी-शर्ट', काली पैंट और स्पोर्ट्स शूज पहने मेस्सी जब स्टेडियम में दाखिल हुए तो दर्शकों के जयकारों से माहौल गूंज उठा।

स्टेडियम में करीब एक घंटे के दौरान अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान मेस्सी पूरी तरह सहज नजर आए जो कुछ घंटे पहले कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में दिखे उनके तनावपूर्ण हाव-भाव के बिल्कुल विपरीत था। मेस्सी ने अनुवादक के माध्यम से दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के प्यार और स्नेह के बीच हैदराबाद में आकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। मेस्सी ने अपने इंटर मियामी के साथियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल के साथ ‘जीओएटी कप पेनल्टी शूटआउट' में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने बच्चों के साथ फुटबॉल क्लिनिक भी आयोजित किया, जिसके बाद वे स्टेडियम से रवाना हुए। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी फुटबॉल किट में नजर आए।

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी खिलाड़ियों और मुख्यमंत्री के साथ सम्मान समारोह में शामिल हुए और प्रायोजक बोर्ड के सामने तस्वीरें खिंचवाईं। मेस्सी ने ‘7-ए-साइड' प्रदर्शनी मैच की विजेता टीम ‘सिंगरेनी आरआर 9' (जो मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का प्रतिनिधित्व कर रही थी) को जीओएटी कप प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने मेस्सी को स्मृति चिह्न भेंट किया जबकि राहुल गांधी ने सुआरेज को स्मृति चिह्न दिया। स्टेडियम पहुंचने के बाद मेस्सी दीवारों पर लगी तस्वीरों को देखते नजर आए।

उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर उनके प्रेम का अभिवादन स्वीकार किया। बाद में उन्होंने गेंद पर नियंत्रण का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सुआरेज, डी पॉल और रेवंत रेड्डी के साथ गेंद को उछालते और खेलते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मेस्सी ने स्टेडियम का चक्कर भी लगाया और लगातार दर्शकों की ओर हाथ हिलाते रहे।

Advertisement
×