मेफेड्रोन बरामदगी मुख्य आरोपी यूएई से प्रत्यर्पित, गिरफ्तार
नयी दिल्ली/मुंबई (एजेंसी) : सिंथेटिक मादक पदार्थ के धंधे में कथित तौर पर लिप्त कुब्बावाला मुस्तफा को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया। उसे बाद में मुंबई में गिफ्तार कर लिया गया। मुस्तफा के खिलाफ इंटरपोल...
Advertisement
नयी दिल्ली/मुंबई (एजेंसी) :
Advertisement
सिंथेटिक मादक पदार्थ के धंधे में कथित तौर पर लिप्त कुब्बावाला मुस्तफा को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया। उसे बाद में मुंबई में गिफ्तार कर लिया गया। मुस्तफा के खिलाफ इंटरपोल का एक रेड नोटिस जारी किया गया था। सीबीआई ने इंटरपोल और मुंबई पुलिस की मदद से मुस्तफा को भारत लाने के अभियान में समन्वय किया। महाराष्ट्र के सांगली में एक कारखाने से 252 करोड़ रुपये मूल्य के मेफेड्रोन की जब्ती से संबंधित मामले में वांछित कुब्बावाला मुस्तफा को यूएई से बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे लाया गया।
Advertisement
×