मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Melbourne Indian Film Festival : अदिति राव हैदरी को मिला बड़ा सम्मान, मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल ने किया खास अवॉर्ड से सम्मानित

मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को मिलेगा ‘डायवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड'
Advertisement

Melbourne Indian Film Festival : अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFM) के आगामी संस्करण में ‘डायवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

अभिनेत्री महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। अभिनेत्री को सिनेमा में उनके योगदान और विभिन्न माध्यमों में उनके प्रभावशाली अभिनय के लिए सम्मानित किया जाएगा। ‘हीरामंडी' में बिब्बो जान की अविस्मरणीय भूमिका से दिलों पर राज करने वाली अदिति अपनी प्रतिभा से विश्वभर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहीं हैं। आईएफएफएम 2025 में उनकी भागीदारी से उत्साहवर्धन होगा।

Advertisement

विदेशी धरती पर भारतीय सिनेमा के भव्य उत्सव में एक आकर्षण जुड़ने की उम्मीद है। पद्मावत, कातरू वेलियिदाई, चेक्का चिवंता वानम, सूफीयम सुजातयुम और जुबली सरीज से पर्दे पर अपनी भूमिकाओं के लिए पहचान बनाने वाली हैदरी ने ‘डायवर्सिटी इन सिनेमा' को एक ‘विशेष सम्मान' बताया। अभिनेत्री ने कहा कि मेलबर्न हमेशा से गर्मजोशी भरा और स्वागत करने वाला रहा है।

सिनेमा का इतने जुनून के साथ जश्न मनाने वाले शहर में सम्मानित होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। महोत्सव निदेशक मितु भौमिक लांगे ने अभिनेत्री की कलात्मक उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ‘सौम्यता और उत्कृष्टता की प्रतिमूर्ति' हैं। आईएफएफएम का 2025 संस्करण 14 से 24 अगस्त तक मेलबर्न में आयोजित किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
aditi rao hydariBollywood ActressBollywood KhabarBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDiversity in Cinema AwardEntertainment NewsHindi Newslatest newsMelbourne Indian Film Festivalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार