Meghalaya Night Curfew : भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव, मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स में लागू नाइट कर्फ्यू
घुसपैठ की आशंकाओं के चलते मेघालय में बांग्लादेश सीमा पर रात्रि कर्फ्यू लागू
Meghalaya Curfew : मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिला प्रशासन ने मंगलवार को भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे इलाकों में अवैध प्रवासियों और प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों के सदस्यों द्वारा घुसपैठ की आशंकाओं के बीच रात्रि कर्फ्यू लगा दिया।
अधिकारियों ने बताया कि रात्रि कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से लागू होगा और सीमा पर 'जीरो लाइन' के एक किलोमीटर के दायरे में दो महीने तक रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।
जिला मजिस्ट्रेट आर एम कुर्बाह ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के कुछ हिस्से अवैध प्रवासियों, प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों के सदस्यों, तस्करों और राष्ट्र-विरोधी तत्वों से जुड़े संगठित अपराध नेटवर्क द्वारा घुसपैठ के लिए असुरक्षित और संवेदनशील बने हुए हैं।
आदेश में कहा गया है कि ऐसे तत्व रात के समय 'जीरो लाइन' के पास बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर ऐसी गतिविधियां कर सकते हैं, जिनसे जिले में शांति भंग हो सकती है। कर्फ्यू के दौरान, बांग्लादेश में घुसने या भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित है।
इसमें पांच या अधिक व्यक्तियों के गैरकानूनी रूप से एकत्र होने, हथियार या हथियार के रूप में इस्तेमाल की जा सकने वाली कोई भी वस्तु ले जाने तथा ‘‘मवेशियों, प्रतिबंधित वस्तुओं, सुपारी, पान के पत्ते, सूखी मछली, सिगरेट और चाय की पत्तियों की तस्करी सहित सभी अवैध गतिविधियों'' पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

