मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Meghalaya News : राजा के घर के बाहर हंगामा, महिला ने रघुवंशी के बड़े भाई को अपने बच्चे का बताया पिता

उसकी मां ने घर के दरवाजे पर भीतर से ताला लगा दिया
Advertisement

मेघालय में हनीमून के दौरान जान से मार डाले गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर के बाहर एक महिला ने मंगलवार को हंगामा किया। महिला ने दावा किया कि रघुवंशी का बड़ा भाई उसके बच्चे का पिता है।

उसने अपनी संतान के जन्म के बाद मां-बेटे को बेसहारा छोड़ दिया। रघुवंशी के बड़े भाई ने महिला के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह उसे बदनाम करके धन ऐंठने के लिए उस पर झूठे आरोप लगा रही है। चश्मदीदों के मुताबिक एक महिला अपनी गोद में दुधमुंहे बच्चे को लेकर राजा रघुवंशी के सहकार नगर स्थित घर पहुंची।

Advertisement

महिला ने दावा किया कि उसके पास इसकी डीएनए रिपोर्ट है कि रघुवंशी का बड़ा भाई सचिन इस बच्चे का पिता है। महिला ने आरोप लगाया कि बच्चे के जन्म के बाद सचिन ने उसे और उसकी संतान को बेसहारा छोड़ दिया, जिससे वह बुरे हाल में रहने को मजबूर है। उसे अपने घर के बाहर देख सचिन गायब हो गया। उसकी मां ने घर के दरवाजे पर भीतर से ताला लगा दिया।

उधर, सचिन ने इस महिला के तमाम दावों और आरोपों को सिरे से खारिज किया। यह महिला मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करके मुझसे धन ऐंठने के लिए झूठे आरोप लगा रही है। मैं इस सिलसिले में उचित कानूनी कदम उठाऊंगा।

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र में एक झरने के पास गहरी खाई में 2 जून को मिला था। राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement
Tags :
businessman Raja RaghuvanshiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsIndorelatest newsMeghalayaMeghalaya honeymoontransportदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार