Meerut Toll Plaza Row : बेटे की पिटाई पर बोलीं मां- हाथ व पांव की नसें फट गईं, पुलिस समय पर न आती तो जान ले लेते
Meerut Toll Plaza Row : मेरठ-करनाल राजमार्ग पर भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल को बुरी तरह से पीटे जाने के मामले में उनकी मां सुनीता ने कहा है कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो आरोपी उनके बेटे को मार देते।
सुनीता ने कहा कि कपिल की गलती क्या थी? उसने तो सिर्फ इतना कहा था कि मुझे जाने दो। गुंडों ने मेरे बेटे को बुरी तरह पीटा। उसके पिता कार के अंदर बंद थे और सामने ही अपने बेटे को पीटते देख छटपटाते रहे। अगर पुलिस मौके पर न पहुंची होती तो वे मेरे बेटे की जान ले लेते। कपिल के हाथ-पांव की नसें फट गईं और जांघ की हड्डी टूट गई। उनके बेटे को खंभे से बांधकर कई लोगों ने ‘‘कसाइयों की तरह'' पीटा। पीड़ित की मां ने कहा कि वीडियो में हुई बर्बरता इतनी भयावह है कि वह उसे देख भी नहीं पा रही हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि मामूली बहस को बातचीत से खत्म किया जा सकता था, पर टोलकर्मियों ने उनके बेटे को निर्दयता से पीटा। सुनीता ने बताया कि कपिल उनका सबसे छोटा बेटा है और हाल में कांवड़ यात्रा में भी शामिल हुआ था। कपिल और उसका बड़ा भाई सचिन दोनों सेना में हैं। कपिल श्रीनगर में तैनात है। मेरा बेटा छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर लौट रहा था। वह तो अच्छे से घर से निकला था। कुछ ही देर में खबर आई कि टोल पर मारपीट हो गई है। उसे खून से लथपथ देखकर हमारा पूरा परिवार रात भर परेशान रहा।
कपिल का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, कपिल के पिता कृष्णपाल ने इस बात से इनकार किया कि उनके बेटे का झगड़ा टोल टैक्स देने को लेकर हुआ था। उन्होंने कहा कि घटना के दिन वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ कपिल को दिल्ली छोड़ने के लिए गाड़ी से जा रहे थे। भूनी टोल प्लाजा पर पहुंचे तो यहां किसी गाड़ी वाले से टोल टैक्स कर्मियों का झगड़ा हो रहा था।
मेरे बेटे ने गाड़ी से उतर कर टोल टैक्स कर्मियों से कहा कि भैया झगड़ा मत करो। मेरी फ्लाइट छूट जाएगी। मुझे जाने दो। इस पर टोल टैक्स कर्मियों ने कहा कि ‘तू क्या जज है। क्या है तू'। इस पर कपिल ने कहा कि मैं सेना का जवान हूं। मुझे जाने दो। उसने अपना पहचान पत्र दिखाया तो वो भी टोल टैक्स कर्मियों ने फेंक दिया। 4 लोगों ने मेरे बेटे के हाथ पकड़ लिए, खंभे के पीछे किए और फिर मारा।