मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेरठ टोलकांड : Army जवान पर हमले में सात आरोपी गिरफ्तार, टोल कंपनी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना

मेरठ जिले के भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट के मामले ने बड़ा रूप ले लिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल सातवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई)...
विवाद के बाद प्रदर्शन करते लोग। -फाइल फोटो
Advertisement

मेरठ जिले के भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट के मामले ने बड़ा रूप ले लिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल सातवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने लापरवाही के लिए टोल कंपनी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा के अनुसार, रविवार शाम गोटका गांव निवासी जवान कपिल छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे। टोल प्लाजा पर लंबी कतार को लेकर हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। टोलकर्मियों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जवान पर हमला कर दिया।

Advertisement

जवान के पिता कृष्णपाल की शिकायत पर सरूरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अब तक सात आरोपियों—सचिन, विजय, अनुज, अंकित, सुरेश राणा, अंकित शर्मा और नीरज तलियान उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। सभी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई और इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

टोल कंपनी से दो दिन में जवाब मांगा : एनएचएआई

एनएचएआई बागपत क्षेत्रीय कार्यालय के परियोजना निदेशक नरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में टोल कंपनी की गंभीर लापरवाही पाई गई है। कंपनी को दो दिन में जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिला तो अनुबंध रद्द कर कंपनी को भविष्य में किसी भी टोल प्लाजा का ठेका लेने से रोक दिया जाएगा।

 

📌 मेटा डिस्क्रिप्शन:

Advertisement
Tags :
Army SoldierarrestFineMeerutToll PlazaViolenceगिरफ्तारीजुर्मानाटोल-प्लाजामेरठसेना जवानहिंसा