मीनाक्षी लेखी कैलास मानसरोवर यात्रा के दौरान घायल
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता मीनाक्षी लेखी कैलास मानसरोवर यात्रा के दौरान तिब्बत में घोड़े से गिरकर घायल हो गईं। वह यात्रा को बीच में छोड़कर भारतीय भूभाग में स्थित गुंजी शिविर लौट आयी हैं, जहां से सोमवार सुबह उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि कैलास मानसरोवर तीर्थयात्रा के दूसरे दल में शामिल लेखी तिब्बत में दार्चिनी में घोड़े से गिरकर चोटिल हो गयी थीं। दार्चिन वह स्थान हैं जहां से कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की परिक्रमा शुरू होती है। जिला प्रशासन लेखी को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाने के लिए मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहा था, लेकिन ऐसा न होने की स्थिति में अब उन्हें सोमवार सुबह भेजा जाएगा। धारचूला के उपजिलाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मौसम ठीक न होने के कारण लेखी रात गुंजी में ही बिताएंगी। वह आईटीबीपी के चिकित्सकों की निगरानी में हैं। वह सुबह हेलीकॉप्टर के जरिए गुंजी से रवाना होंगी।