पटियाला में मेडिकल रिपोर्ट में 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि, आरोपी PTI गिरफ्तार
Patiala Harassment Case: पटियाला में आठ वर्षीय स्कूली बच्ची से शारीरिक शिक्षा (पीटीआई) शिक्षक द्वारा दुष्कर्म के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मेडिकल जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बच्ची का कई बार यौन शोषण किया गया। पुलिस ने बताया कि अब आरोपी का डीएनए सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। यह मामला पटियाला के एसएसटी नगर स्थित औरो मीरा स्कूल का बताया जा रहा है।
तीन दिन पहले दर्ज एफआईआर में पीड़ित बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने स्कूल परिसर में कई बार बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार कर लिया था।
एएसपी (सिटी) पलविंदर चीमा ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि पीड़िता का बार-बार यौन शोषण हुआ। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और स्कूल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने स्कूल परिसर की सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है। चीमा ने कहा कि पीड़िता ने आरोपी की पहचान कर ली है और अब पॉक्सो एक्ट के तहत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विभाग अब सरकारी काउंसलरों और जिला बाल सुरक्षा कार्यालय की मदद ले रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या स्कूल में किसी और छात्र या छात्रा को भी ऐसी किसी घटना का सामना करना पड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि माता-पिता और विद्यार्थियों से बातचीत की जा रही है ताकि यदि किसी को कोई अन्य जानकारी हो, तो वह सामने आ सके।
लाहौरी गेट थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें कई बार स्कूल का दौरा कर सबूत जुटा चुकी हैं और वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ कर रही हैं। स्कूल प्रशासन से समूचे स्टाफ और कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है।
वहीं, औरो मीरा स्कूल की प्रिंसिपल चिनमयी ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी इंस्ट्रक्टर को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “हम जांच एजेंसियों और पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद कर रहे हैं।”