मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Medical College Admission Fraud : मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Medical College Admission Fraud : मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement

ठाणे, 17 फरवरी (भाषा)

Medical College Admission Fraud : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति से उसके बेटे को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने का वादा कर 4.6 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कल्याण शहर की पुलिस ने सोमवार को भाईसाहेब जाधव और उसके निजी सहायक जयंत जाधव के खिलाफ 2023 में हुए अपराध के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने शिकायतकर्ता को कथित तौर पर आश्वासन दिया कि वे उसके बेटे को अहिल्या नगर स्थित एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिला सकते हैं। आरोपियों ने उससे पांच लाख रुपये ले लिए और उसे यह विश्वास दिलाकर गुमराह किया कि दाखिला पक्का हो गया है।

अधिकारी ने बताया कि जब शिकायतकर्ता ने दाखिला नहीं होने पर अपने रुपये वापस मांगे तो दोनों आरोपियों ने केवल 40 हजार रुपए लौटाए। अधिकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsfraud caseHindi Newslatest newsMaharashtra NewsMedical college admissionMedical College Admission Fraudदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments