Medical College Admission Fraud : मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे, 17 फरवरी (भाषा)
Medical College Admission Fraud : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति से उसके बेटे को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने का वादा कर 4.6 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कल्याण शहर की पुलिस ने सोमवार को भाईसाहेब जाधव और उसके निजी सहायक जयंत जाधव के खिलाफ 2023 में हुए अपराध के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने शिकायतकर्ता को कथित तौर पर आश्वासन दिया कि वे उसके बेटे को अहिल्या नगर स्थित एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिला सकते हैं। आरोपियों ने उससे पांच लाख रुपये ले लिए और उसे यह विश्वास दिलाकर गुमराह किया कि दाखिला पक्का हो गया है।
अधिकारी ने बताया कि जब शिकायतकर्ता ने दाखिला नहीं होने पर अपने रुपये वापस मांगे तो दोनों आरोपियों ने केवल 40 हजार रुपए लौटाए। अधिकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।