Border 2 में वरुण धवन के साथ अभिनय करती दिखेंगी मेधा राणा, एक यादगार गाथा के लिए हो जाइए तैयार
‘लंदन फाइल्स' और ‘फ्राइडे नाइट प्लान' में अपने अभिनय के लिए जानी जाने वालीं अभिनेत्री मेधा राणा अब 'बॉर्डर 2' के कलाकार मंडल में शामिल हो गई हैं। वह इस फिल्म में वरुण धवन के साथ अभिनय करती दिखेंगी।
यह फिल्म बहुचर्चित फिल्म बॉर्डर का दूसरा भाग है, जिसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के एक महत्वपूर्ण अध्याय को दर्शाया गया था। अपनी रिलीज के समय यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनकर उभरी थी।
View this post on Instagram
प्रोडक्शन बैनर 'टी सीरीज' ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर मेधा राणा के 'बॉर्डर 2' के कलाकार मंडल में शामिल होने बारे में खबर साझा की। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, हर कहानी को अपने किरदार मिलते हैं।
हमें 'बॉर्डर 2' के परिवार में वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका में मेधा राणा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। साहस और देशभक्ति की एक यादगार गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में आ रही है।