मेदांता अस्पताल एयर होस्टेस का यौन-उत्पीड़न, आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम, 18 अप्रैल (हप्र)
देश के एक बड़े अस्पताल मेदांता में इलाज के दौरान एक एयर होस्टेस से यौन शोषण मामले में अस्पताल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान दीपक (25) निवासी गांव बधौली, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई। आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि वह पिछले 5 महीनों से अस्पताल में आईसीयू में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। पुलिस आरोपी को कल अदालत में पेश करेगी। पुलिस उपायुक्त डॉ. अर्पित जैन के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई थी। अलग-अलग 8 पुलिस टीमों द्वारा अस्पताल में लगे 800 सीसटीवी कैमरों की फुटेज चेक की और अस्पताल के स्टॉफ से पूछताछ की। इस दौरान वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। शुरुआती जांच में पाया गया है कि आरोपी पोर्न फिल्में देखने का आदी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में एयर होस्टेस से ‘डिजिटल रेप’ मामले में शुक्रवार को हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। मंत्री के रिपोर्ट तलब करने के बाद अब एयर होस्टेस की मेडिकल जांच कराने का फैसला लिया गया है। गुरुग्राम की सीएमओ डाॅ. अलका सिंह ने सोमवार को पीड़िता एयर होस्टेस का मेडिकल कराने की बात कही है। मामले में सीएमओ ने मेदांता अस्पताल से पीड़िता के इलाज की पूरी जानकारी मांगी है। इस केस में डाक्टरों के एक बोर्ड का गठन होगा। यह बोर्ड पीड़िता का सोमवार को मेडिकल करेगा। जांच के बाद एडमिट होने से लेकर डिस्चार्ज तक की रिपोर्ट और मेडिकल रिपोर्ट सोमवार को ही स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को भेजी जाएगी।