Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मायावती बोलीं- कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में BJP मंत्री की टिप्पणी शर्मनाक

लखनऊ, 14 मई (भाषा) COLONEL SOFIA QURESHI: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में की गई मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री की‘‘अपमानजनक'' टिप्पणी को बुधवार को ‘‘अति-दुखद व शर्मनाक'' बताया।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लखनऊ, 14 मई (भाषा)

COLONEL SOFIA QURESHI: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में की गई मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री की‘‘अपमानजनक'' टिप्पणी को बुधवार को ‘‘अति-दुखद व शर्मनाक'' बताया।

Advertisement

मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर ‘पोस्ट' साझा करते हुए कहा कि जब पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय सेना के ‘आपरेशन सिंदूर' की सफलता से पूरा देश उत्साहित है तो ऐसे में ‘‘पहले विदेश सचिव और फिर सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य एवं अमर्यादित टिप्पणी'' जोश के इस माहौल को वास्तव में खराब करने वाली है।

यह भी पढ़ें: COLONEL SOFIA QURESHI: सोफिया कुरैशी की सरकारी स्कूल में हुई थी पढ़ाई, यहां से है खास नाता

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) एवं केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी को गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा एवं समरसता न बिगड़ने पाए।''

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, BJP-RSS की शह पर हमारे देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफ़िया के बारे में आपतिजनक भाषा का प्रयोग कर मध्यप्रदेश के गालीबाज मंत्री विजय शाह ने बेशर्मी, संवेदनहीनता, निर्लज्जता, भाषाई आतंक, संघी संस्कारों, बीजेपी की तुच्छ मानसिकता और विकृत विभाजनकारी विचारधारा का उत्कृष्ट प्रयोग करते हुए अपने कलंकित दूषित विचारों, परवरिश एवं निकम्मेपन का शर्मनाक परिचय दिया है। अगर ऐसे मंत्री पर कोई कारवाई नहीं होती है तो स्पष्ट है कि ऐसी विषैली सोच के मंत्री को प्रधानमंत्री मोदी जी का सीधा संरक्षण प्राप्त है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को कथित तौर पर ‘‘आतंकवादियों की बहन'' कहा था। उनकी इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर जब उनकी कड़ी आलोचना होने लगी, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि इसे अलग संदर्भ में ना देखा जाए, क्योंकि ‘‘हमारी बहनों'' ने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर पहलगाम हमले का बदला लिया है।

कर्नल सोफिया कुरैशी ‘ऑपरेशन सिंदूर' अभियान को लेकर भारत के पक्ष को मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने रखने वाली टीम का हिस्सा रहीं।

Advertisement
×