Mathura Crime : भक्ति पर भारी भ्रष्टाचार... बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन के नाम पर वसूली, 2 लोग गिरफ्तार
मथुरा, 8 जून (भाषा)
Mathura Crime : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में वीआईपी (अति विशिष्ट व्यक्ति) दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे ऐंठने वाले फर्जी बाउंसर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संदीप सिंह ने बताया कि ये लोग सोशल मीडिया पर ‘माधव बाउंसर ग्रुप' के नाम से प्रचार करते थे कि वे भीड़ से बचाकर वीआईपी दर्शन की सुविधा प्रदान करते हैं। आरोपी इसकी एवज में श्रद्धालुओं से रुपये वसूलते थे।
ये गिरोह मंदिर परिसर के भीतर तक श्रद्धालुओं को जबरन घुसाकर उन्हें दर्शन करवाता और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था ताकि उन्हें अन्य ग्राहक भी मिलते रहें। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कोसीकलां निवासी रोहित और मथुरा के सौंख रोड निवासी लक्की उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।