Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Massive Rain Havoc हिमाचल के मंडी में बादल फटा, तीन की मौत, तीन दबे

मंडी में परिवार के पांच सदस्य मलबे में दबे

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मंगलवार तड़के भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में तबाही मचा दी। लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मलबे में दबे बताए जा रहे हैं। दो घायलों को ग्रामीणों ने जीवित निकाल लिया, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुंदरनगर उपमंडल के निहरी तहसील के बोए पंचायत के ब्रगटा गांव में बड़ा भूस्खलन हुआ। यहां एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया और पांच सदस्यीय परिवार मलबे में दब गया। ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और दो लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया। बाकी तीन की तलाश में पुलिस, स्थानीय लोग और आपदा प्रबंधन दल जुटे हुए हैं। लगातार बारिश और ढीली मिट्टी राहत कार्य में बाधा डाल रही है।

Advertisement

धर्मपुर में बस अड्डा डूबा, करोड़ों का नुकसान

धर्मपुर बाजार में सोमवार देर रात अचानक बाढ़ आ गई। इससे मुख्य बस अड्डा और आसपास की दुकानें जलमग्न हो गईं। बाढ़ के पानी में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचआरटीसी) की कई बसें बह गईं और अनेक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

Advertisement

एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ और प्रारंभिक अनुमान के अनुसार नुकसान करोड़ों रुपये तक पहुंच सकता है।

धर्मपुर के एसडीएम जोगिंदर पाटियाल ने बताया कि ‘बस अड्डे को भारी नुकसान हुआ है। एचआरटीसी की कई बसें बह गईं या क्षतिग्रस्त हो गई हैं। दुकानों को भी व्यापक नुकसान हुआ है। नुकसान का पूरा आकलन अभी जारी है।’

प्रभावित परिवारों को मदद की जरूरत

भाजपा नेता राजत ठाकुर ने भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि ‘सैर त्योहार के दिन प्रकृति ने धर्मपुर के लोगों को गहरी चोट दी है। नुकसान करोड़ों रुपये का है। प्रभावित परिवारों को तुरंत मदद की जरूरत है।’

जिला प्रशासन, स्थानीय स्वयंसेवकों और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

Advertisement
×