मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Brahmaputra Apartment Fire : दिल्ली में सांसदों के फ्लैट्स में लगी भीषण आग, मासूमों की मस्ती से मची तबाही

आरएमएल अस्पताल के पास एक अपार्टमेंट के परिसर में लगी भीषण आग
Advertisement

Brahmaputra Apartment Fire : दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के सामने स्थित एक अपार्टमेंट के परिसर में शनिवार दोपहर को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि इस परिसर में लोकसभा और राज्यसभा के कई सदस्यों के आवास हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हालांकि, उन्होंने बताया कि कुछ निवासियों ने दावा किया कि इस घटना में बच्चे घायल हुए हैं और उन्हें आरएमएल अस्पताल ले जाया गया है। बाबा खड़ग सिंह मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना अपराह्न एक बजकर 22 मिनट पर मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा के दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और अपराह्न दो बजकर 10 मिनट पर आग को बुझा दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस इमारत का उद्घाटन 2020 में किया था और इसमें लोकसभा एवं राज्यसभा के कई सदस्यों के आवास हैं। इस बीच, कुछ निवासियों ने दावा किया कि आग उस समय लगी जब बच्चों के पटाखे फोड़ते समय फर्श पर पड़े कुछ सोफों ने आग पकड़ ली।

Advertisement

दिल्ली पुलिस आग लगने के कारणों की कर रही जांच 

अपार्टमेंट के परिसर में लगी आग के कारण आसमान में घना, काला धुआं उठता दिखाई दे रहा था, जिसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमन सेवा के अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश ने बताया कि जब हम पहुंचे, तो हमने अपार्टमेंट की खुली जगह पर घरेलू सामान में आग लगी देखी। लपटें उठ रही थीं, ऊपरी मंजिल को नुकसान पहुंचा रही थीं। दिल्ली पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

उत्तराखंड के एक सांसद के निजी सहायक कमल ने बताया कि घटना के समय वह काम पर थे। मैंने जो सुना है, उसके अनुसार आग उस समय लगी जब कुछ सोफे जलने लगे। हमारा सारा सामान, दस्तावेज, गहने, कपड़े और जरूरी सामान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। अब सिर्फ हमारे तन पर पहने कपड़े ही बचे हैं। हमें अब बिल्कुल नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।

आग की चपेट में आए अपार्टमेंट के एक ब्लॉक में रहने वाले एक अन्य निवासी अनिल कुमार ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि एक बच्चे के पटाखा जलाने के बाद आग लगी। उन्होंने बताया कि आग वहां रखे कुछ सोफों में लगी और तेजी से पूरी इमारत में फैल गई। दो लड़कियों को अस्पताल ले जाया गया और कर्मचारियों का कई सामान और सामग्री नष्ट हो गई है।

एक अन्य निवासी पूर्णिमा ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर फोन आया, जिसमें बताया गया कि इमारत में आग लग गई है। मुझे बताया गया कि आग करीब सवा एक बजे लगी। जब मैं बाहर निकली, तो अपार्टमेंट से घना धुआं निकल रहा था। यह सांसदों के लिए बना क्षेत्र है और यहां ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। नीचे तीन क्वार्टर कर्मचारियों के लिए हैं और चौथी मंजिल से सांसदों के फ्लैट शुरू होते हैं। नीचे की ज्यादातर मंजिलें पूरी तरह जल चुकी हैं और हमने सुना है कि आग चौथी मंजिल तक भी पहुंच गई थी।

कुछ बच्चे घायल हुए हैं और उन्हें आरएमएल अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। हम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अनुरोध करते हैं कि वे इलाके का दौरा करें और इमारत की सुरक्षा की समीक्षा करें। जब तक इस इमारत का जीर्णोद्धार नहीं हो जाता, तब तक कर्मचारियों को उचित आवास उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

Advertisement
Tags :
Brahmaputra Apartment FireDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi fireDelhi Fire NewsHindi Newslatest newsRam Manohar Lohia Hospitalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments