Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इराक के मॉल में भीषण आग, 61 की मौत

इराक के पूर्वी वासित प्रांत में स्थित एक मॉल में भीषण आग लग गयी। इस अग्निकांड में 61 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह शॉपिंग मॉल हाल ही में खुला था। एक बयान के अनुसार, पूर्वी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अग्निकांड के बाद शॉपिंग सेंटर के बाहर बदहवास पीड़ितों के परिजन। -रॉयटर्स
Advertisement

इराक के पूर्वी वासित प्रांत में स्थित एक मॉल में भीषण आग लग गयी। इस अग्निकांड में 61 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह शॉपिंग मॉल हाल ही में खुला था।

एक बयान के अनुसार, पूर्वी इराक के वासित प्रांत में स्थित इस मॉल की पांच मंजिला इमारत से नागरिक सुरक्षा दलों ने 45 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जो आग की वजह से अंदर फंस गए थे। प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद अल-मैय्येह ने इस भीषण हादसे पर तीन दिन के शोक की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच जारी है और मॉल एवं इमारत के मालिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

Advertisement

अल-मैय्येह ने कहा, ‘हम निर्दोष पीड़ितों के परिवारों को आश्वस्त करते हैं कि इस घटना के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर जारी कर दी जाएगी। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सूदानी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने गृह मंत्री को घटनास्थल पर जाकर जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए हैं। गवर्नर ने इस त्रासदी पर तीन दिनों के शोक की घोषणा की है। इराक में भवन निर्माण के मजबूत मानक न होने के कारण पहले भी इस तरह की दुखद घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Advertisement
×