मारुति 1.29 लाख रुपये तक घटाएगी कारों के दाम
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह वाहनों की कीमत में 22 सितंबर से 1.29 लाख रुपये तक की कटौती करेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि मॉडल एसप्रेसो की...
Advertisement
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह वाहनों की कीमत में 22 सितंबर से 1.29 लाख रुपये तक की कटौती करेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि मॉडल एसप्रेसो की कीमत में 1,29,600 रुपये तक, ऑल्टो के10 1,07,600 रुपये, सेलेरियो 94,100 तक, वैगन-आर में 79,600 तक और इग्निस की कीमतों में 71,300 रुपये तक की कमी आएगी। प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट की कीमत 84,600 रुपये तक, बलेनो 86,100 तक, टूर एस 67,200 तक, डिजायर 87,700 तक, फ्रोंक्स 1,12,600 तक और ब्रेजा की कीमत 1,12,700 रुपये तक कम होगी। ग्रैंड विटारा 1.07 लाख रुपये तक, जिम्नी 51,900, अर्टिगा 46,400, एक्सएल6 52,000, इनविक्टो 61,700, ईको 68,000 और सुपर कैरी एलसीवी की कीमत 52,100 रुपये तक कम हो जाएगी।
Advertisement
Advertisement