शहीद सुरेंद्र को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई
जयपुर, 11 मई (एजेंसी) पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए झुंझुनूं जिले के जवान सुरेंद्र कुमार का रविवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके आठ साल के बेटे दक्ष ने मुखाग्नि दी। बड़ी...
Advertisement
जयपुर, 11 मई (एजेंसी)
पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए झुंझुनूं जिले के जवान सुरेंद्र कुमार का रविवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके आठ साल के बेटे दक्ष ने मुखाग्नि दी। बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। भारतीय वायुसेना के असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार शनिवार को उधमपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में शहीद हो गए थे। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। जिन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘सुरेंद्र कुमार अमर रहे’ के नारे लगाए। सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement