मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सात महीने पहले शादी, फिर आई कनाडा से मनदीप की मौत की खबर, अब आया सच सामने

Murder in Canada: परिवार पर टूटा दोहरा गम, देवर पर सेकेंड-डिग्री मर्डर का आरोप
मनदीप की फाइल फोटो।
Advertisement

Murder in Canada: लुधियाना जिले के गुजरवाल गांव का एक किसान परिवार गहरे सदमे में है। उनकी बेटी मनदीप कौर छह साल पहले बेहतर भविष्य की तलाश में कनाडा गई थी। लेकिन एक दिन उसकी मौत की खबर आई। उसकी मौत को पहले सड़क हादसा बताया गया, लेकिन अब पुलिस जांच में यह हत्या निकली है।

परिवार को पहले बताया गया था कि मनदीप की मौत करीब एक महीने पहले एक कार दुर्घटना में हुई, लेकिन परिवार की दुनिया तब उजड़ गई जब पता चला कि दुर्घटना एक कहानी थी। उसकी हत्या उसके पति के छोटे भाई गुरजोत सिंह खैरा ने की थी।

Advertisement

कनाडा की डेल्टा पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी देवर

डेल्टा पुलिस ने गुरजोत सिंह खैरा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सेकेंड-डिग्री मर्डर और मानव शव के साथ दुर्व्यवहार (Indignity to human remains) का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि गुरजोत ने हत्या के बाद मनदीप के शव को कार दुर्घटना और आग के नाम पर छिपाने की कोशिश की।

अस्थियां विसर्जन के बाद मिला हत्या का सच

मनदीप के पिता जगदेव सिंह जग्गी ने बताया कि घटना के दो दिन बाद उन्हें दुर्घटना में मौत की जानकारी मिली थी। 6 नवंबर को बेटी के अंतिम संस्कार के बाद ही उन्हें पता चला कि गुरजोत ने शव को ‘इधर-उधर ले जाने’ जैसी हरकत की, जिसके बाद उस पर ‘इंडिग्निटी टू ह्यूमन रिमेन्स’ का आरोप लगा।

इसके बाद 25 नवंबर को क्राउन काउंसल ने उस पर सेकेंड-डिग्री मर्डर का अतिरिक्त आरोप लगा दिया। हत्या का यह खुलासा जगदेव सिंह को तब पता चला, जब वह अपनी बेटी की अस्थियां पवित्र जल में विसर्जित कर भारत लौटे।

सात महीने पहले ही हुई थी शादी

मनदीप ने करीब छह साल पहले कनाडा जाकर पढ़ाई शुरू की थी। सिर्फ सात महीने पहले उसकी शादी लुधियाना के लोधीवाल (सिधवां बेट के पास) के एक परिवार में हुई थी। उसके पिता बताते हैं, “मैं कनाडा में अपने बेटे के साथ कहीं और रहता था, कभी सोचा भी नहीं था कि मनदीप की जान को कोई खतरा हो सकता है।”

मां की हालत नाजुक, परिवार को न्याय की चिंता

मनदीप की मां जसविंदर कौर गहरे सदमे में हैं। वह लगातार बेटी की मौत की असल वजह जानने की मांग कर रही हैं। परिवार यह नहीं समझ पा रहा कि विदेशी धरती पर कानूनी प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ाई जाए और अपनी बेटी के लिए न्याय कैसे दिलाया जाए।

सच जानने के लिए पिता फिर जाएंगे कनाडा

जगदेव सिंह ने कहा कि वह जल्द ही कनाडा वापस जाएंगे, ताकि बेटी की मौत के पीछे की पूरी सच्चाई का पता लगा सकें और दोषी को सख्त सजा दिला सकें।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsLudhiana girl murderMandeep murdermurder in Canadanewly married woman murderकनाडा में हत्यानवविवाहिता हत्यामनदीप की हत्यालुधियाना की युवती की हत्याहिंदी समाचार
Show comments