मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Trump Tariffs के भय से हिला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,200 से अधिक अंक तक लुढ़का

Stock Market Crash: एनएसई निफ्टी 321.5 अंक फिसलकर 23,197.85 अंक पर रहा
Advertisement

मुंबई, 1 अप्रैल (भाषा)

Stock Market Crash:  अमेरिका के जवाबी शुल्क को लेकर अनिश्चितता के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई और सेंसेक्स 1,200 से अधिक अंक तक लुढ़क गया।

Advertisement

कमजोर शुरुआत के बाद 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सौदों के बाद 1,233.95 अंक की गिरावट के साथ 76,180.97 अंक पर आ गया।

एनएसई निफ्टी 321.5 अंक फिसलकर 23,197.85 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टाइटन, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सन फार्मा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई।

वहीं इंडसइंड बैंक का शेयर करीब पांच प्रतिशत चढ़ा। जौमेटो के शेयर में भी तेजी आई। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो अप्रैल को जवाबी शुल्क की एक श्रृंखला शुरू करने की योजना बना रहे हैं। दो अप्रैल को उन्होंने अमेरिका का ‘‘मुक्ति दिवस'' करार दिया है।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.88 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,352.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndian EconomyIndian Stock MarketStock Market CrashStock Market NewsTrump tariffट्रंप टैरिफभारतीय अर्थव्यवस्थाभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजार क्रैशशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार