Marathi Language Row ‘फूड स्टॉल' मालिक को थप्पड़ मारने का मामला: रैली से पहले मनसे नेता हिरासत में ठाणे
ठाणे (महाराष्ट्र), 8 जुलाई (एजेंसी)
मीरा-भायंदर में मराठी में बातचीत न करने को लेकर एक स्टॉल मालिक से मारपीट के मामले के बाद तनाव का माहौल गहराता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार देर रात मनसे नेता अविनाश जाधव को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वे मंगलवार को प्रस्तावित विरोध रैली में शामिल होने वाले थे।
मनसे की ठाणे और पालघर इकाई के प्रमुख अविनाश जाधव को तड़के करीब 3:30 बजे उनके ठाणे स्थित घर से हिरासत में लिया गया। इससे पहले पुलिस ने उनके मीरा-भायंदर क्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि रैली की अनुमति नहीं दी गई थी और इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती कार्रवाई की गई है।
पिछले सप्ताह मीरा रोड क्षेत्र में एक फूड स्टॉल संचालक को मनसे कार्यकर्ताओं ने मराठी में बात न करने पर थप्पड़ मार दिया था। घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय व्यापारियों ने हमले के विरोध में प्रदर्शन किया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
हिरासत में लिया गया, फिर छोड़ा गया
पुलिस ने इस मामले में मनसे के सात सदस्यों को हिरासत में लिया था, जिन्हें पूछताछ के बाद नोटिस देकर रिहा कर दिया गया। मनसे ने अविनाश जाधव की हिरासत का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें पुलिसकर्मी देर रात उनके आवास से उन्हें ले जाते दिखाई दे रहे हैं। पार्टी ने इसे “लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला” बताया है।
इलाके में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
रैली की पृष्ठभूमि में मीरा-भायंदर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और क्षेत्र में शांति बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।