मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मराठा आरक्षण आंदोलन कई जगह इंटरनेट बंद

संभाजीनगर (एजेंसी) : महाराष्ट्र में जारी मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए छत्रपति संभाजीनगर के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार शाम से अगले 48 घंटों के लिए मोबाइल व ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। एक...
Advertisement

संभाजीनगर (एजेंसी) : महाराष्ट्र में जारी मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए छत्रपति संभाजीनगर के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार शाम से अगले 48 घंटों के लिए मोबाइल व ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। एक अधिकारी के मुताबिक, इंटरनेट सेवा बुधवार शाम छह बजे से शुक्रवार (तीन नवंबर) शाम छह बजे तक बंद रहेगी। अधिकारी के मुताबिक, छत्रपति संभाजीनगर शहर को छोड़कर यह आदेश गंगापुर, विजयपुर, खुल्दाबाद, फुलंब्री, सिल्लोड, कन्नड, पैठण, सोय्गओं और छत्रपति संभाजीनगर तालुकाओं में लागू रहेगा। अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments