'माओवाद-मुक्त भारत मोदी की गारंटी है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि माओवादी आतंक-मुक्त भारत उनकी गारंटी है और वह दिन दूर नहीं जब नक्सली हिंसा अतीत की बात हो जाएगी। वर्षों से नक्सली हिंसा को बढ़ावा देने वाले कारकों पर पहली बार बोलते हुए, प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर हमला बोला और कहा कि उनके शासनकाल में माओवादी आतंक फल-फूल रहा था। प्रधानमंत्री ने यहां एक निजी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस के शासन में शहरी नक्सली प्रमुख थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज 55 सालों में पहली बार भारत के माओवाद-मुक्त क्षेत्र दिवाली मनाएंगे और खुशी के दीये जलाएंगे।'
छत्तीसगढ़ में 210 ने किया आत्मसमर्पण
जगदलपुर (एजेंसी) : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में केंद्रीय समिति के एक सदस्य सहित 210 माओवादियों ने पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। यह राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों के इतिहास में सबसे बड़ा सामूहिक आत्मसमर्पण है। इसके साथ ही पिछले तीन दिनों में राज्य में कुल 238 माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सल समस्या की समाप्ति का संकल्प लिया है।