शिमला के कई निजी स्कूलों को मिला बम धमकी वाला E-Mail, पुलिस व बम निरोधक दस्ते ने चलाया सर्च ऑपरेशन
Shimla school bomb threat: ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल भवनों में विस्फोटक रखा गया है और किसी भी समय धमाका हो सकता है
Shimla school bomb threat: शिमला के कई निजी स्कूलों में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूलों को बम धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल भवनों में विस्फोटक रखा गया है और किसी भी समय धमाका हो सकता है।
सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और संबंधित स्कूलों में पुलिस बल के साथ बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया। पूरे स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली गई, लेकिन जांच के दौरान कहीं भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। तलाशी के बाद स्थिति सामान्य होने पर स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू कर दी गईं।
शिमला पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए जांच में जुट गई है और साइबर विशेषज्ञों की मदद से ईमेल के स्रोत का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट, सेशन कोर्ट्स, उपायुक्त कार्यालयों, मुख्य सचिव के कार्यालय और हिमाचल सचिवालय को भी इसी तरह की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हो चुके हैं। इस तरह की लगातार घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं।

