मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेरे कई डीपफेक वीडियो मौजूद : सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने कई डीपफेक वीडियो की मौजूदगी का उल्लेख करते हुए लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आह्वान किया। सीतारमण ने यहां वार्षिक ग्लोबल...
Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने कई डीपफेक वीडियो की मौजूदगी का उल्लेख करते हुए लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आह्वान किया। सीतारमण ने यहां वार्षिक ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में कहा कि एआई वित्त एवं शासन के साथ रोजमर्रा की जिंदगी को भी बदल रहा है। उन्होंने उन्नत प्रौद्योगिकी के ‘अंधेरे पहलू’ से भी निपटने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा,‘मैंने अपने कई डीपफेक वीडियो को ऑनलाइन प्रसारित होते हुए देखा है। इनका इस्तेमाल गुमराह करने और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के लिए किया गया है।’

Advertisement
Advertisement
Show comments